ओडिशा में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में प्रत्येक परिवार को सरकार देगी स्मार्टफोन: पटनायक
By भाषा | Updated: November 17, 2020 20:12 IST2020-11-17T20:12:18+5:302020-11-17T20:12:18+5:30

ओडिशा में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में प्रत्येक परिवार को सरकार देगी स्मार्टफोन: पटनायक
भुवनेश्वर, 17 नवंबर ओडिशा में नक्सल प्रभावित और अन्य क्षेत्रों से कटे मलकानगिरि के इलाके के कायाकल्प के लिए प्रयासरत मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को इलाके के प्रत्येक परिवार को मुफ्त में स्मार्टफोन देने की घोषणा की।
उन्होंने वाम चरमंपथियों से हिंसा छोड़ने और मुख्यधारा में लौटकर अन्य क्षेत्रों से ‘कटे इस इलाके’ की विकास गतिविधियों में हिस्सा लेने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि मलकानगिरि का यह इलाका तीन ओर से पानी से घिरा है जबकि एक ओर आंध्र प्रदेश के घने जंगल हैं।
पटनायक ने कहा, ‘‘अन्य हिस्सों से कटा मलकानगिरि का यह इलाका हमेशा से मेरे हृदय के करीब रहा है और मैं इसे राज्य के विकसित क्षेत्रों में से एक बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा।’’
इलाके में 52 राजस्व गांव हैं और अब इस इलाके को ‘स्वाभिमान अंचल’ का नाम से जाना जाएगा। इस इलाके को मुख्य भूमि से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने गुरुप्रिया सेतु का लोकार्पण किया।
पटनायक ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये स्थानीय लोगों से संवाद भी किया।
उन्होंने कहा कि इस पहल से इलाके में संपर्क बढ़ेगा और विद्यार्थियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चार मोबाइल फोन टॉवर स्थापित किए गए हैं और और 4जी नेटवर्क वाले तीन और मोबाइल टॉवर जल्द शुरू हो जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।