सरकार ने जयपुर गोल्डन अस्पताल में कोविड के 21 मरीजों की मौत पर रिपोर्ट सौंपी:जैन

By भाषा | Updated: July 23, 2021 20:15 IST2021-07-23T20:15:50+5:302021-07-23T20:15:50+5:30

Government submitted report on death of 21 Kovid patients in Jaipur Golden Hospital: Jain | सरकार ने जयपुर गोल्डन अस्पताल में कोविड के 21 मरीजों की मौत पर रिपोर्ट सौंपी:जैन

सरकार ने जयपुर गोल्डन अस्पताल में कोविड के 21 मरीजों की मौत पर रिपोर्ट सौंपी:जैन

नयी दिल्ली, 23 जुलाई दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि यहां के जयपुर गोल्डन अस्पताल में कोविड के 21 मरीजों की मौत से जुड़ी जो रिपोर्ट उच्च न्यायालय को सौंपी गई है उसे प्राथमिक रिपोर्ट माना जाए क्योंकि यह महज एक दिन में तैयार की गई।

रिपोर्ट में इन मौतों की वजह ऑक्सीजन की कमी नहीं बताई गई है।

यह पूछे जाने पर कि उच्च न्यायालय में दिल्ली सरकार की समिति द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में यह क्यों कहा गया है कि जयपुर गोल्डन अस्पताल में हुई मौतें ऑक्सीजन की कमी के चलते नहीं हुई थी, जैन ने कहा, ‘‘इस मामले में, रिपोर्ट एक दिन दिन में सौंपी जानी थी...आप कह सकते हैं कि यह एक प्राथमिक रिपोर्ट है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अंतिम रिपोर्ट के लिए हमने एक नयी समिति गठित की थी, जो बत्रा अस्पताल में हुई मौत सहित इस तरह की सभी मौतों की जांच करने वाली थी...लेकिन केंद्र ने समिति को उप राज्यपाल के जरिए भंग करा दिया।’’

उच्च न्यायालय को सौंपी गई दिल्ली सरकार की रिपोर्ट में विशेषज्ञ समिति के निष्कर्षों का हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया है, ‘‘रोग के प्राकृतिक स्वरूप और मौतों का संबंध ऑक्सीजन की कमी से होने के बारे में साक्ष्य के अभाव के चलते समिति की यह राय है कि ये मौतें ऑक्सीजन की कमी के चलते होने की बात नहीं हो सकी है।’’

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘ इन कई मरीजों को हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि जैसे रोग पहले से थे। ये सभी मरीज अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान किसी न किसी तरह की ऑक्सीजन सहायता या वेंटिलेटर पर निर्भर थे। ’’

उल्लेखनीय है कि बुधवार को जैन ने कहा था कि दिल्ली और देश भर में अन्य स्थानों पर ऑक्सीजन की कमी के चलते कोविड के कई मरीजों की मौत हुई तथा यह कहना सरासर झूठ है कि जीवन रक्षक वायु (ऑक्सीजन) की कमी के चलते किसी की मौत नहीं हुई।

उन्होंने राज्य सभा में इस संबंध में दिये केंद्र के एक बयान के जवाब में यह बात कही थी।

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान 23 अप्रैल को उत्तर पश्चिम दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के चलते गंभीर रूप से बीमार 21 संक्रमितों की मौत हो गई थी। वहीं, तुगलकाबाद इलाके में स्थित बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कथित कमी के चलते एक मई को कोविड के आठ मरीजों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government submitted report on death of 21 Kovid patients in Jaipur Golden Hospital: Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे