सिविल सेवा परीक्षा के आकांक्षी हजारों युवाओं की अतिरिक्त प्रयास की मांग पर विचार करे सरकार: कांग्रेस
By भाषा | Updated: December 10, 2021 13:07 IST2021-12-10T13:07:09+5:302021-12-10T13:07:09+5:30

सिविल सेवा परीक्षा के आकांक्षी हजारों युवाओं की अतिरिक्त प्रयास की मांग पर विचार करे सरकार: कांग्रेस
नयी दिल्ली, 10 दिसंबर कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने शुक्रवार को सरकार से आग्रह किया कि वह यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा देने के उन हजारों आकांक्षी युवाओं की ओर से एक अतिरिक्त प्रयास का मौका देने के लिए की जा रही मांग पर विचार करे जिन्हें कोरोना महामारी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा है।
असम की बारपेटा लोकसभा सीट से सांसद ने कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह को पत्र लिखकर कहा कि दिल्ली में जंतर-मंतर पर कई युवा भूख हड़ताल कर रहे हैं तथा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में एक अतिरिक्त प्रयास का अवसर दिए जाने की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है।
उनके मुताबिक, इन युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों से मिलने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
उन्होंने जितेंद्र सिंह से आग्रह किया, ‘‘आप इन युवाओं के प्रतिनिधियों से मिलिए और उनकी बात को धैर्यपूर्वक सुनिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।