गुजरात में सरकारी स्कूल की प्रधानाचार्य ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: June 30, 2021 19:44 IST2021-06-30T19:44:26+5:302021-06-30T19:44:26+5:30

गुजरात में सरकारी स्कूल की प्रधानाचार्य ने आत्महत्या की
छोटा उदयपुर, 30 जून गुजरात के छोटा उदयपुर जिले में एक सरकारी स्कूल की प्रधानाचार्य ने बुधवार सुबह कथित रूप से स्कूल के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
नसवाड़ी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि भावनाबेन दामोर (34) जिले के कुकर्दा गांव में सरकारी माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य थीं।
अधिकारी ने कहा, ''उन्होंने स्कूल के स्टोर रूम में स्थित शौचालय की खिड़की की रॉड से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके पास के एक सुसाइड नोट मिला है और हमने नसवाड़ी में उनके साथ रहने वाले उनके पति से घटना के संबंध में पूछताछ की है।''
अधिकारी ने कहा, ''हम आत्महत्या का कारण पता कर रहे हैं। सुसाइड नोट की भी जांच करेंगे। हम उनके पति व स्कूल के शिक्षकों से पूछताछ कर रहे हैं। उनकी मौत की जानकारी उनके माता-पिता को दे दी गई है।''
उन्होंने कहा कि मृतक के शव को पॉस्टमॉर्टम के लिये सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।