सरकार ने 500 करोड़ रुपये के कोष से कर्नाटक वीरशैव-लिंगायत निगम बनाने का आदेश दिया

By भाषा | Updated: November 23, 2020 22:02 IST2020-11-23T22:02:33+5:302020-11-23T22:02:33+5:30

Government ordered to form Karnataka Veerashaiva-Lingayat Corporation with a corpus of 500 crore rupees | सरकार ने 500 करोड़ रुपये के कोष से कर्नाटक वीरशैव-लिंगायत निगम बनाने का आदेश दिया

सरकार ने 500 करोड़ रुपये के कोष से कर्नाटक वीरशैव-लिंगायत निगम बनाने का आदेश दिया

बेंगलुरु, 23 नवंबर कर्नाटक सरकार ने 500 करोड़ रुपये के कोष से कर्नाटक वीरशैव-लिंगायत निगम (केवीएलसी) की स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने निगम के गठन की घोषणा की थी।

सोमवार को जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया कि वीरशैव लिंगायत समुदाय के समग्र विकास के लिए केवीएलसी का गठन किया जाएगा। कर्नाटक में इस समुदाय की बड़ी आबादी है।

निगम का गठन कंपनी अधिनियम-2013 के तहत किया जाएगा और इसके लिए 500 करोड़ रुपये निश्चित किये जाएंगे।

आदेश में कहा गया कि प्रारंभ में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के आयुक्त इसका कामकाज देखेंगे। निगम के प्रभाव में आने तक प्रारंभिक खर्च विभाग उठाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government ordered to form Karnataka Veerashaiva-Lingayat Corporation with a corpus of 500 crore rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे