राजस्‍थान सरकार ने 11 आईएएस एवं 12 आरएएस अधिकारियों को चिकित्‍सा विभाग में लगाया

By भाषा | Updated: April 24, 2021 21:18 IST2021-04-24T21:18:11+5:302021-04-24T21:18:11+5:30

Government of Rajasthan engaged 11 IAS and 12 RAS officers in the Medical Department | राजस्‍थान सरकार ने 11 आईएएस एवं 12 आरएएस अधिकारियों को चिकित्‍सा विभाग में लगाया

राजस्‍थान सरकार ने 11 आईएएस एवं 12 आरएएस अधिकारियों को चिकित्‍सा विभाग में लगाया

यपुर, 24 अप्रैल राजस्‍थान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 11 एवं राजस्‍थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 12 और अधिकारियों की सेवांए अस्‍थाई तौर पर चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधीन कर दी हैं।

राज्‍य के कार्मिक विभाग ने शनिवार को इस बारे में आदेश जारी किया।

जिन आईएएस को अस्‍थाई तौर पर चिकित्‍सा विभाग के शासन सचिव के अधीन किया गया है उनमें स्‍वायत्‍त शासन सचिव भवानी सिंह देथा भी शामिल हैं। राज्‍य सरकार इससे पहले भी अनेक वरिष्‍ठ अधिकारियों की सेवाएं अस्‍थाई तौर पर चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधीन कर चुकी है।

उल्‍लेखनीय है कि राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 15,355 नये मामले आये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government of Rajasthan engaged 11 IAS and 12 RAS officers in the Medical Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे