अगले वित्त वर्ष में बाजार से 5.36 लाख करोड़ रुपये का कर्ज जुटाएगी भारत सरकार
By भाषा | Updated: February 1, 2020 22:53 IST2020-02-01T22:53:58+5:302020-02-01T22:53:58+5:30
अगले वित्त वर्ष में सरकार का सकल कर्ज 7.8 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है। चालू वित्त वर्ष में सकल कर्ज 7.1 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)
सरकार अगले वित्त वर्ष में बाजार से शुद्ध रूप से 5.36 लाख करोड़ रुपये का कर्ज जुटाएगी। चालू वित्त वर्ष 2019-20 में इसके 4.99 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है।
संशोधित अनुमान में चालू वित्त वर्ष में बाजार से शुद्ध ऋण को बढ़ाकर 4.99 लाख करोड़ रुपये किया गया है। इसका बजट अनुमान 4.48 लाख करोड़ रुपये था।
अगले वित्त वर्ष में सरकार का सकल कर्ज 7.8 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है। चालू वित्त वर्ष में सकल कर्ज 7.1 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
अगले वित्त वर्ष में पुराने कर्ज का भुगतान 2.35 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2019-20 के लिए सरकार बाजार से शुद्ध रुप से अनुमानित 4.99 लाख करोड़ रुपये का कर्ज उठाएगी।
अगले वित्त वर्ष में शुद्ध कर्ज अनुमानित 5.36 लाख करोड़ रुपये रहेगा।