अनुच्छेद 370 हटने से बौखलाए पाकिस्तान की कार्रवाई का भारत ने दिया जवाब, कहा- ये हमारा आंतरिक मामला

By रामदीप मिश्रा | Published: August 8, 2019 01:04 PM2019-08-08T13:04:51+5:302019-08-08T13:15:53+5:30

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमने रिपोर्ट देखी है कि पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर कुछ एकतरफा कार्रवाई करने का फैसला किया है। इसमें हमारे राजनयिक संबंधों में खटास आना भी शामिल है। 

Government of India regrets the steps announced by Pakistan yesterday says MEA | अनुच्छेद 370 हटने से बौखलाए पाकिस्तान की कार्रवाई का भारत ने दिया जवाब, कहा- ये हमारा आंतरिक मामला

File Photo

जम्मू-कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह बदले की भावना से कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। पहले उसने भारत से अपने राजदूत को वापस बुलाने, व्यापारिक संबंध खत्म करने और फिर अपना एयर स्पेस बंद कर दिया। 

उसकी इस कार्रवाई के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमने रिपोर्ट देखी है कि पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर कुछ एकतरफा कार्रवाई करने का फैसला किया है। इसमें हमारे राजनयिक संबंधों में खटास आना भी शामिल है। 


विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत सरकार पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों के लिए खेद व्यक्त करती है और उस देश से उनकी समीक्षा करने का आग्रह करेगी ताकि राजनयिक संचार के लिए सामान्य चैनल संरक्षित रहें। धारा 370 से संबंधित हालिया घटनाक्रम पूरी तरह से भारत का आंतरिक मामला है। भारत का संविधान था, है और हमेशा एक संप्रभु मामला होगा। उसने कहा है कि यह विकासात्मक पहल जम्मू-कश्मीर में किसी भी तरह की असहमति को संबोधित नहीं कर सकती हैं।

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान एक के बाद एक फैसले लेता जा रहा है। पाकिस्तान ने तीन एयरस्पेस बंद कर दिए हैं। पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र आंशिक रूप से बंद कर दिया है। पाकिस्तान ने अपने हवाईक्षेत्र के एक कॉरिडोर को बंद कर दिया है, जिससे विदेशी उड़ानों को 12 मिनट का अतिरिक्त समय लगेगा। यह जानकारी एअर इंडिया के एक अधिकारी ने दी थी। एअर इंडिया पाकिस्तानी हवाईक्षेत्र से रोजाना करीब 50 उड़ानों का संचालन करती है। 

भारत और पाकिस्तान के बीच 9 रास्तों में से 3 एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है। इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों के स्तर को कम और द्विपक्षीय व्यापार निलंबित कर दिया है। पाकिस्तान भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेगा और कश्मीर पर भारत की कार्रवाई को लेकर सुरक्षा परिषद सहित संयुक्त राष्ट्र के समक्ष इस मुद्दे को उठाएगा। पाक ने भारतीय राजदूत को निष्कासित किया, द्विपक्षीय व्यापार निलंबित करने का भी ऐलान पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर बुधवार भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित करने और परमाणु शक्ति संपन्न पड़ोसी भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को निलंबित करने का ऐलान किया।

 

Web Title: Government of India regrets the steps announced by Pakistan yesterday says MEA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे