IPL 2024: विराट कोहली ने आईपीएल में 8,000 रन पूरे किए, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने, अब तक कोई 7000 रन भी नहीं बना पाया

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 8,000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने ऐसा करने वाला पहला बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 22, 2024 08:48 PM2024-05-22T20:48:19+5:302024-05-22T20:50:24+5:30

Virat Kohli become first batter to complete 8000 runs in Indian Premier League IPL | IPL 2024: विराट कोहली ने आईपीएल में 8,000 रन पूरे किए, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने, अब तक कोई 7000 रन भी नहीं बना पाया

(फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने आईपीएल में 8,000 रन पूरे किएऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बनेकोहली इस सीजन 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं

IPL 2024: आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 8,000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने ऐसा करने वाला पहला बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया। आरसीबी स्टार अहमदाबाद में 2024 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एलिमिनेटर में आरआर के खिलाफ अपने 29वें रन के साथ मील के पत्थर तक पहुंचे। कोहली ने 24 गेंदों पर 33 रन बनाए। पारी के आठवें ओवर में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने उन्हें पवैलियन भेजा। चहल को स्लॉग-स्वीप करने की कोशिश में विराट आउट हुए।

किसी अन्य बल्लेबाज ने अब तक आईपीएल में 7,000 रन भी नहीं हैं। कोहली इस सीजन 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने 2024 सीज़न में एक शतक और पांच अर्द्धशतक बनाए हैं। इससे पहले कोहली ने 2016 में 973 रन बनाए थे जो एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उनकी बल्लेबाजी फॉर्म भी एक मुख्य कारण है जिसकी वजह से आरसीबी ने शुरुआती 7 में 6 मैच हारने के बाद भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।

आईपीएल 2024 में प्रचंड फॉर्म में चल रहे कोहली इस आईपीएल सीजन के दौरान ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट कोहली घेरलू जमीन पर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 9000 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसमें लीग और इंटरनेशनल दोनों मैच शामिल हैं। इस लिस्ट में भारतीय खिलाडियों का दबदबा है। घरेलू मैदानों पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप 5 भारतीय हैं।

बता दें कि आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ के एलिमिनेटर में दोनों टीमों में से जिसे भी जीत मिलेगी वह क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगा। इसके विजेता की टक्कर फाइनल में केकेआर से होगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, लोकी फर्ग्यूसन।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
 

Open in app