Bangladesh MP Death: कोलकाता में मृत पाए गए बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम, सुनियोजित हत्या की आशंका

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 22, 2024 04:53 PM2024-05-22T16:53:46+5:302024-05-22T17:13:42+5:30

Bangladesh MP Death: अजीम को आखिरी बार 13 मई की दोपहर को देखा गया था जब वह दोस्तों के साथ मेडिकल जांच के लिए कोलकाता के पास बिधाननगर स्थित एक घर में गए थे।

Bangladeshi MP Anwarul Azim found dead in Kolkata, suspicion of planned murder | Bangladesh MP Death: कोलकाता में मृत पाए गए बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम, सुनियोजित हत्या की आशंका

बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम (फाइल फोटो)

Highlightsकोलकाता में मृत पाए गए बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीमवह 12 मई को इलाज के लिए भारत आए थेएक अपार्टमेंट से रहस्यमय परिस्थितियों में उनका शव बरामद किया गया

नई दिल्ली: बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम (Anwarul Azim) बुधवार, 22 मई को कोलकाता में मृत पाए गए। वह 12 मई को इलाज के लिए भारत आए थे। कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके में न्यू टाउन के एक पॉश आवासीय परिसर के एक अपार्टमेंट से रहस्यमय परिस्थितियों में उनका शव बरामद किया गया। बांग्लादेश की सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के सदस्य अजीम पिछले आठ दिनों से लापता थे।

समाचार एजेंसी एएनआई ने बांग्लादेश समाचार पत्र डेली स्टार के हवाले से बताया है कि बांग्लादेश (Bangladesh) के गृह मंत्री असदुज्जमान खान ने सांसद की हत्या को "सुनियोजित हत्या" कहा है। बांग्लादेश पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों (सभी बांग्लादेशी) को गिरफ्तार किया है।

अजीम को आखिरी बार 13 मई की दोपहर को देखा गया था जब वह दोस्तों के साथ मेडिकल जांच के लिए कोलकाता के पास बिधाननगर स्थित एक घर में गए थे। कोलकाता के बिधाननगर में एक पारिवारिक मित्र के अनुसार, सांसद ने उल्लेख किया था कि वह दिल्ली की यात्रा करेंगे। लेकिन 13 मई के बाद से उनसे कोई सीधा संपर्क नहीं हुआ। 

ढाका में उनके परिवार और बिधाननगर में उनके दोस्त के साथ केवल मोबाइल संदेशों का आदान-प्रदान हुआ। अनवारुल अजीम के पारिवारिक मित्र गोपाल विस्वास द्वारा बिधाननगर के बारानगर पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। अपने पिता से संपर्क नहीं हो पाने के बाद सांसद की बेटी ने उनसे संपर्क किया था।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक नवारुल अजीम ने काफी समय से वह अपार्टमेंट किराए पर ले रखा था। समाचार एजेंसी ने बताया कि पुलिस सूत्रों ने कहा कि परिसर के अन्य निवासियों ने जांच अधिकारियों को बताया है कि कुछ लोग सांसद से मिलने के लिए अक्सर उस फ्लैट में आते थे।

Web Title: Bangladeshi MP Anwarul Azim found dead in Kolkata, suspicion of planned murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे