गुजरात और गोवा सरकार ने की बड़ी घोषणा , तौकाते तूफान में मारे गए लोगों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

By भाषा | Published: May 20, 2021 01:10 AM2021-05-20T01:10:36+5:302021-05-20T08:40:52+5:30

Government of Gujarat and Goa will give Rs. 4 lakh compensation to the families of those who died due to the cyclone. | गुजरात और गोवा सरकार ने की बड़ी घोषणा , तौकाते तूफान में मारे गए लोगों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

गुजरात और गोवा सरकार ने की बड़ी घोषणा , तौकाते तूफान में मारे गए लोगों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

Highlightsगुजरात और गोवा सरकार तौकाते तूफान में मारे गए लोगों को देगी मुआवजागुजरात सरकार ने 50-50 हजार मुआवजा देने का किया ऐलानगोवा सरकार ने चार-चार लाख रुपए देगी

अहमदाबाद/ पणजी, 19 मई गुजरात एवं गोवा सरकार ने चक्रवात ताउते के कारण मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये बतौर मुआजवा दिये जाने को बुधवार को मंजूरी दे दी ।

गुजरात सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मुआवजे की घोषणा करते हुये कहा कि चक्रवात में घायल हुये लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जायेगी ।

बयान में कहा गया है कि यह सहायता केंद्रीय सहायता से अलग होगी। केंद्र सरकार ने मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 रुपये दिये जाने की घोषणा की है ।

दूसरी ओर पड़ोसी गोवा में भी सरकार ने ताउते के कारण मरने वालों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है ।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government of Gujarat and Goa will give Rs. 4 lakh compensation to the families of those who died due to the cyclone.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे