सरकार अविश्वास प्रस्ताव भले ही जीत गई पर उसने जनमत खो दिया है : दीपेंद्र हुड्डा
By भाषा | Updated: March 11, 2021 22:04 IST2021-03-11T22:04:54+5:302021-03-11T22:04:54+5:30

सरकार अविश्वास प्रस्ताव भले ही जीत गई पर उसने जनमत खो दिया है : दीपेंद्र हुड्डा
जींद (हरियाणा), 11 मार्च हरियाणा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद राज्यसभा सदस्य व कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसानों के नाम पर वोट मांगने वाले अगर बुधवार को विधानसभा में किसान के साथ खड़े होते तो नजीता कुछ और ही होता।
उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर जनता का भरोसा खोने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘सरकार अविश्वास प्रस्ताव भले ही जीत गई है, लेकिन उसने जनमत खो दिया है।’’
हुड्डा ने कहा, ‘‘अविश्वास प्रस्ताव ने अगले चुनाव में मतदान के लिए जनता का रास्ता आसान कर दिया है। जनता के सामने सारी तस्वीर शीशे की तरह साफ हो गई है कि कौन उसके साथ है और कौन सरकार के साथ। किसान विरोधी नेताओं के चेहरे बेनकाब हो गए हैं। अगले चुनाव में ये लोग अब जनता को गुमराह नहीं कर सकेंगें।’’
हुड्डा अलेवा की बाबा धूणे वाली विकलांग गौशाला में महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।