सरकार ने युवा नवोन्मेषकों के लिए पहला परामर्श कार्यक्रम शुरू किया

By भाषा | Updated: November 8, 2021 22:00 IST2021-11-08T22:00:31+5:302021-11-08T22:00:31+5:30

Government launches first mentorship program for young innovators | सरकार ने युवा नवोन्मेषकों के लिए पहला परामर्श कार्यक्रम शुरू किया

सरकार ने युवा नवोन्मेषकों के लिए पहला परामर्श कार्यक्रम शुरू किया

नयी दिल्ली, आठ नवंबर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में युवा नवोन्मेषकों के लिए पहली बार परामर्श कार्यक्रम की सोमवार को शुरुआत की।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार देश में वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार प्रयासों को मजबूत करके जनता, विशेष रूप से युवाओं के बीच वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है।

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सिंह ने कहा, 'डीबीटी-स्टार कॉलेज मेंटरशिप प्रोग्राम' नेटवर्किंग, हैंड होल्डिंग और आउटरीच की अवधारणा की दिशा में मदद करेगा।

सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय योजना में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) द्वारा समर्थित देश के हर जिले में एक 'स्टार कॉलेज' की परिकल्पना की गई है।

सिंह ने बताया कि वर्तमान में देश भर में कुल 278 स्नातक महाविद्यालयों को स्टार कॉलेज योजना के तहत सहायता प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि 2018-19 के दौरान किये गये शहरी और ग्रामीण श्रेणियों में योजना के वर्गीकरण ने देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के आवेदकों के लिए समान अवसर सुनिश्चित किये हैं।

उन्होंने संतोष जताया कि दो साल की छोटी अवधि में इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के 55 कॉलेजों और आकांक्षी जिलों के 15 कॉलेजों को सहायता दी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government launches first mentorship program for young innovators

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे