सरकार ने धान खरीद को मजाक बना दिया है:हुड्डा

By भाषा | Updated: October 1, 2021 20:02 IST2021-10-01T20:02:56+5:302021-10-01T20:02:56+5:30

Government has made paddy procurement a joke: Hooda | सरकार ने धान खरीद को मजाक बना दिया है:हुड्डा

सरकार ने धान खरीद को मजाक बना दिया है:हुड्डा

चंडीगढ़, एक अक्टूबर हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार के धान खरीद स्थगित करने के आदेश को शुक्रवार को किसानों के खिलाफ एक ''क्रूर मजाक'' करार दिया।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि तमाम किसान पहले ही राज्य की मंडियों में अपनी फसल लेकर पहुंच चुके हैं इसलिए सरकार को किसानों को बताना चाहिए कि ''वे अपनी फसल का क्या करें और इसे कहां लेकर जाएं?''

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने एक बयान में कहा, '' सरकार ने खुद 25 सितंबर से खरीद को लेकर घोषणा की थी। इसके बाद सरकार ने खरीद एक अक्टूबर के लिए टाल दी और अब इसे 11 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।''

उन्होंने कहा, '' पहले भारी बारिश के कारण खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा और अब किसानों को खरीद में देरी का सामना करना पड़ रहा है। अब भी बाजार में खुले आसमान के नीचे अपनी फसल लेकर बैठे किसानों के लिए मौसम एक चुनौती बना हुआ है। अगर बारिश होती है तो धान की फसल खराब होने का खतरा बरकरार है।''

पूर्व मुख्यमंत्री ने अत्यधिक बारिश से फसलों को हुए नुकसान को लेकर फिर से मुआवजे की मांग उठाई और कहा कि अधिकांश किसानों को पिछले कई मौसम से मुआवजा नहीं मिला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government has made paddy procurement a joke: Hooda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे