भोपाल में सरकारी कर्मचारी तीन लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 20, 2021 02:57 PM2021-07-20T14:57:39+5:302021-07-20T14:57:39+5:30

Government employee in Bhopal arrested for taking bribe of Rs 3 lakh | भोपाल में सरकारी कर्मचारी तीन लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

भोपाल में सरकारी कर्मचारी तीन लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

जबलपुर/ भोपाल 20 जुलाई जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में पदस्थ एक सरकारी कर्मचारी को भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर एक ठेकेदार से तीन लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मध्य प्रदेश लोकायुक्त विशेष पुलिस स्थापना (एसपीई) की जबलपुर इकाई के पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा ने को बताया कि लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने सुबह कार्यपालक अभियंता ऋषभ कुमार जैन (58) को भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

उन्होंने बताया कि जबलपुर के एक ठेकेदार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जैन ने सिविल और बिजली के काम का भुगतान जारी करने के लिए उससे तीन लाख रुपये रिश्वत मांगी है।

एसपी ने बताया कि आरोपी अभियंता ने शिकायतकर्ता ठेकेदार से सिवनी जिला अस्पताल में किए गए काम के बदले 44 लाख रुपये का भुगतान जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने योजना बनाकर जैन को शिकायतकर्ता से दो लाख रुपये नकद और एक लाख रुपये का चेक लेते हुए पकड़ा। उन्होंने बताया कि जैन के भोपाल स्थित घर की भी तलाशी ली जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government employee in Bhopal arrested for taking bribe of Rs 3 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे