पंजाब: पानी का बिल बांटने गए सरकारी अधिकारी को पिटा, इलाज के दौरान तोड़ा मौत

By भाषा | Updated: July 1, 2019 22:40 IST2019-07-01T22:40:05+5:302019-07-01T22:40:58+5:30

6 जून को लाभ सिंह (57) मलेरकोटला के बिशनगढ़ गांव में पानी का बिल बांटने गए थे जहां लोगों ने उनकी कथित रूप से पिटाई कर दी।

government employee death after beaten by villagers in punjab | पंजाब: पानी का बिल बांटने गए सरकारी अधिकारी को पिटा, इलाज के दौरान तोड़ा मौत

Demo Pic

पंजाब के संगरूर जिले के एक गांव में बिल बांटने गए राज्य सरकार के जल विभाग के एक अधिकारी की स्थानीय लोगों ने पिछले महीने जमकर पिटाई कर दी थी, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 16 जून को लाभ सिंह (57) मलेरकोटला के बिशनगढ़ गांव में पानी का बिल बांटने गए थे जहां लोगों ने उनकी कथित रूप से पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्हें लुधिनयाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां रविवार को उनकी मौत हो गयी।

अधिकारी ने बताया कि मनोहर लाल नामक व्यक्ति और उसके परिजनों के साथ बहस के बाद उन पर हमला हुआ जिसका वीडियो वायरल हुआ था। मलेरकोटला के पुलिस उपाधीक्षक योगी राज ने बताया कि उस वक्त मनोहर समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और उसकी मौत के बाद उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि मनोहर लाल को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

Web Title: government employee death after beaten by villagers in punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Punjabपंजाब