सरकार द्वारा एमएसपी बढ़ाने के फैसला 'ऐतिहासिक', मोदी सरकार ने किसानों की मांग को किया पूरा: अमित शाह

By भाषा | Published: July 4, 2018 06:38 PM2018-07-04T18:38:59+5:302018-07-04T18:38:59+5:30

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की 70 साल पुरानी मांग को पूरा किया है ।

Government decides to increase MSP by 'historic', Modi government has fulfilled the demand of farmers: Amit Shah | सरकार द्वारा एमएसपी बढ़ाने के फैसला 'ऐतिहासिक', मोदी सरकार ने किसानों की मांग को किया पूरा: अमित शाह

सरकार द्वारा एमएसपी बढ़ाने के फैसला 'ऐतिहासिक', मोदी सरकार ने किसानों की मांग को किया पूरा: अमित शाह

विंध्याचल, 4 जुलाई: खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी बढाने के केन्द्र सरकार के फैसले को 'ऐतिहासिक' बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की 70 साल पुरानी मांग को पूरा किया है । शाह ने कहा कि इस फैसले से देश के गांवों को ताकत मिलेगी और लोग किसानी करते हुए सुख से रह सकेंगे। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी कैबिनेट के सा​थियों को साधुवाद देना चाहता हूं । किसान हित में बड़ा फैसला किया गया है । इससे किसानों की बहुत सी समस्याओं का अंत होगा।' शाह ने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले से सरकार ने किसानों की 70 साल पुरानी मांग को पूरा किया है । कुछ फसलों में लगभग 50 प्रतिशत से अधिक फायदे की संभावना है ।

ये भी पढ़ें: एमएसपी पर मोदी सरकार की घोषणा 'जुमलावाणी' और 'राजनीतिक लॉलीपॉप' है: कांग्रेस

उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार बनी, तब से एक के बाद एक किसान हित के फैसले लिये गये । नीम कोटेड यूरिया लाकर यूरिया की कालाबाजारी रोकी गई। अब देश में कहीं पर भी यूरिया की किल्लत नहीं है । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाये । प्रधानमंत्री सिंचाई योजना आयी। शाह ने किसानों के लिए मोदी सरकार द्वारा लिये गये फैसले गिनाये ।

ये भी पढ़ें: लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने की डीन और टीचरों की पिटाई, सीएम योगी को काला झण्डा दिखाने की वजह से लगा था प्रतिबंध

बीजेपी अध्यक्ष ने संवाददाता सम्मेलन में खरीफ फसलों का एमएसपी बढाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले की ही जानकारी दी । अन्य किसी मसले पर वह कुछ नहीं बोले । शाह ने संवाददाताओं की ओर से पूछे गये सवालों का जवाब भी नहीं दिया। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय मौजूद थे ।बीजेपी अध्यक्ष ने मां विंध्यवासिनी धाम में पूजा अर्चना भी की ।शाह 'मिशन—2019' को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूती देने और चुनावी रणनीति तैयार करने के मकसद से यहां पहुंचे । वह वाराणसी भी जाएंगे ।

उन्होंने काशी क्षेत्र, अवध और गोरक्ष क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक की । बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम से दूर रखा गया था । बैठक में पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं और विस्तारकों को ही मंत्रणा के लिए शामिल किया गया ।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Government decides to increase MSP by 'historic', Modi government has fulfilled the demand of farmers: Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे