Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 25 नवंबर को शुरू होगा सत्र

By अंजली चौहान | Updated: November 19, 2024 10:26 IST2024-11-19T10:22:00+5:302024-11-19T10:26:20+5:30

Parliament Winter Session: 25 नवंबर से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की है।

government called an all-party meeting on Sunday before the winter session of Parliament | Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 25 नवंबर को शुरू होगा सत्र

Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 25 नवंबर को शुरू होगा सत्र

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मंगलवार को गई की एक ‘पोस्ट’ में बताया कि ‘‘संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के मद्देनजर” 24 नवंबर की सुबह सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा और 20 दिसंबर को समाप्त होगा।

संविधान अपनाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संविधान सदन या पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सरकार द्वारा सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई जाती है ताकि विपक्ष को सरकार के विधायी एजेंडे की जानकारी दी जा सके और साथ ही उन मुद्दों पर चर्चा की जा सके जिन पर राजनीतिक दल संसद में बहस करना चाहते हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के ऐतिहासिक जनादेश के साथ सत्ता में लौटने के बाद यह 18वीं लोकसभा का तीसरा सत्र होगा, जिसने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के लगातार तीसरे कार्यकाल के रिकॉर्ड की बराबरी की है।

हालांकि सरकार ने अभी तक सत्र के लिए अपने एजेंडे का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस्लामिक धर्मार्थ बंदोबस्ती पर 1995 के वक्फ अधिनियम में संशोधन करने वाले विधेयक को सरकार दोनों सदनों में पारित करने के लिए आगे बढ़ा सकती है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले भारतीय राष्ट्रीय जनतांत्रिक समावेशी गठबंधन द्वारा प्रस्तावित कानून के मौजूदा स्वरूप का विरोध करने के बाद इस कानून को आगे की जांच के लिए संसद के एक संयुक्त पैनल को भेजा गया है।

Web Title: government called an all-party meeting on Sunday before the winter session of Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे