सरकार ने विदेशों में 20 मिशनों में पर्यटन अधिकारियों की नियुक्ति की

By भाषा | Updated: October 28, 2021 20:32 IST2021-10-28T20:32:14+5:302021-10-28T20:32:14+5:30

Government appoints tourism officers in 20 missions abroad | सरकार ने विदेशों में 20 मिशनों में पर्यटन अधिकारियों की नियुक्ति की

सरकार ने विदेशों में 20 मिशनों में पर्यटन अधिकारियों की नियुक्ति की

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर सरकार ने पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विदेशों में 20 भारतीय मिशनों में पर्यटन अधिकारियों को नियुक्त किया है।

इन अधिकारियों का काम विदेशों में भारत को बढ़ावा देना और संभावित पर्यटकों को लुभाने के लिए संबंधित देशों के पर्यटन मंत्रालयों से संपर्क करना होगा।

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने इस सप्ताह की शुरुआत में उनके अनुरोध को स्वीकार करने और अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और सिंगापुर जैसे देशों में पर्यटन अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी देने के लिए विदेश मंत्रालय को धन्यवाद दिया था।

रेड्डी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं विदेश में 20 मिशनों में पर्यटन अधिकारियों के लिए अनुरोध करने संबंधी मेरे पत्र पर त्वरित प्रतिक्रिया के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को धन्यवाद देना चाहता हूं। अब हमारे पास विदेशों में 20 मिशनों में समर्पित पर्यटन अधिकारी है।’’

जिन भारतीय मिशनों में पर्यटन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है उनमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, मलेशिया, म्यांमा, ओमान, पुर्तगाल, रूस, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, स्पेन, श्रीलंका, थाईलैंड, नीदरलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government appoints tourism officers in 20 missions abroad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे