जनहित के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सरकारी एजेंसियों का हो रहा है बेजा इस्तेमाल : राजे

By भाषा | Updated: June 30, 2021 21:42 IST2021-06-30T21:42:09+5:302021-06-30T21:42:09+5:30

Government agencies being misused to divert attention from issues of public interest: Raje | जनहित के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सरकारी एजेंसियों का हो रहा है बेजा इस्तेमाल : राजे

जनहित के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सरकारी एजेंसियों का हो रहा है बेजा इस्तेमाल : राजे

जयपुर, 30 जून भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जनहित के मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सरकारी एजेंसियों के बेजा इस्तेमाल का आरोप लगाया है।

राजे का यह बयान जयपुर ग्रेटर नगर निगम में कथित कमीशनखोरी से जुड़े एक मामले में आरएसएस के वरिष्ठ नेता के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के संदर्भ में आया है।

उन्होंने बुधवार को यहां एक बयान में कहा, ‘‘अपनी विफलताओं को छुपाने व जनहित के मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सरकारी एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है।’’

राजे ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सत्ता का दुरूपयोग कर रहे हैं। गहलोत का सिर्फ एक ही एजेंण्डा है - भाजपा और संघ को बदनाम करना।’’

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक निजी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ कमीशन को लेकर बातचीत के एक कथित वीडियो प्रकरण में जयपुर ग्रेटर नगर निगम की निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति सहित दो जनों को मंगलवार को गिरफ्तार था। ब्यूरो ने इस मामले में जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी निम्बाराम भी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government agencies being misused to divert attention from issues of public interest: Raje

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे