योगी आवास से 500 मीटर दूर डॉक्टर कफील खान के भाई को मारी गोली, बोले- 'अल्लाह रहम करे, मैं झुकने वाला नहीं'
By भाषा | Updated: June 11, 2018 12:20 IST2018-06-11T11:53:23+5:302018-06-11T12:20:34+5:30
कफील को पिछले साल अगस्त में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में संदिग्ध रूप से ऑक्सीजन की कमी के कारण 24 घंटे के अंदर 30 से ज्यादा बच्चों की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

Dr Kafeel Khan brother shot| BRD Hospital Gorakhpur Case| गोरखपुर बीआरडी कांड| डॉ. कफील
गोरखपुर, 11 जून: गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में पिछले साल संदिग्ध परिस्थितियों में बड़ी संख्या में भर्ती मरीज बच्चों की मृत्यु के मामले के आरोपी डॉक्टर कफील खान के भाई को मोटरसाइकिल सवार कुछ बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे कुछ मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने हुमायूंपुर उत्तरी क्षेत्र में जेपी हॉस्पिटल के पास डॉक्टर कफील खान के भाई काशिफ (34) को गोलियां मारी जो उनकी बांह, गर्दन और ठुड्डी पर लगी।
उन्होंने बताया कि काशिफ का एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
इस बीच कफील ने ट्वीट कर कहा कि "अल्लाह रहम करे, मैं झुकने वाला नहीं"।
कानपुर: सरकारी अस्पताल में 4 मरीजों की मौत, परिजनों का आरोप- खराब एसी की वजह से गई जान
मालूम हो कि कफील को पिछले साल अगस्त में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में संदिग्ध रूप से ऑक्सीजन की कमी के कारण 24 घंटे के अंदर 30 से ज्यादा बच्चों की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें हाल ही में जमानत पर रिहा किया गया है।