कानपुर: सरकारी अस्पताल में 4 मरीजों की मौत, परिजनों का आरोप- खराब एसी की वजह से गई जान

By भारती द्विवेदी | Published: June 8, 2018 12:17 PM2018-06-08T12:17:46+5:302018-06-08T12:17:46+5:30

एयर कंडीशनिंग सिस्टम के ठप पड़ने की वजह से आईसीयू की मशीनें काम नहीं कर रही थीं।

4 people die in govt hospital of Kanpur, family allege failed ac as reason | कानपुर: सरकारी अस्पताल में 4 मरीजों की मौत, परिजनों का आरोप- खराब एसी की वजह से गई जान

कानपुर: सरकारी अस्पताल में 4 मरीजों की मौत, परिजनों का आरोप- खराब एसी की वजह से गई जान

नई दिल्ली, 8 जून: उत्तर प्रदेश में एक बार स्वास्थ्य व्यवस्था की सच्चाई उजागार हुई है। कानपुर के गणेश शंकर विद्यालय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में चार मरीजों की मौत हो गई है। लोगों के मुताबिक उनकी मौत का कारण आईसीयू में एयर कंडीशनिंग सिस्टम के खराबी के कारण हुई है। एयर कंडीशनिंग सिस्टम के ठप पड़ने की वजह से आईसीयू की मशीनें काम नहीं कर रही थीं। वहीं गणेश शंकर विद्यालय मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल का कहना है- 'दो लोगों की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। वहीं बाकी दो लोगों की मौत पुरानी बीमारी की वजह से हुई है। एसी प्लांट को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।' 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "उत्तम प्रदेश" में अस्पतालों की लापरवाही की ये कोई पहली खबर नहीं हैं। पिछले एक-दो सालों में वहां के अस्पलातों के लेकर ऐसी कई खबर आ चुकी हैं, जिनमें अस्पताल की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है। पिछले साल गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के कारण 36 बच्चों की मौत कौन भूल सकता है। हाल ही में यूपी के ही एक अस्पताल की फोटो वायरल हुई थी, जिसमें मरीज के कटे पैर को ही उसका तकिया बना दिया गया था।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें 

Web Title: 4 people die in govt hospital of Kanpur, family allege failed ac as reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे