अमित शाह झूठे, वोट के लिए एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों का दिया गलत आंकड़ा: गोपाल राय
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 14, 2019 08:26 IST2019-03-14T07:21:28+5:302019-03-14T08:26:46+5:30
आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा, 'जब विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान में कैद था तब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी बीजेपी के मेरा बूथ सबसे मजबूत करने में लगे हुए थे। वो ऐसा क्यों कर रहे थे। सवाल भाजपा की राजनीतिक मानसिकता पर उठ रहे हैं, जो जायज हैं।'

आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय एक्सक्लूसिव इंटरव्यू | AAP Minister Gopal Rai Exclusive Interview | लोकसभा चुनाव 2019 | लोकसभा इलेक्शन 2019
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने लोकमत से खास बातचीत के दौरान एयर स्ट्राइक पर नरेन्द्र मोदी की सरकार और भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह पर निशान साधा। गोपाल राय ने कहा कि अमित शाह ने देश की जनता को गुमराह कर आतंकियों के मारे जाने के झूठे आकंड़े बताए हैं। गोपाल राय का कहना है कि लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) एयर स्ट्राइक के नाम पर खेल रही है और जनता से वोट मांग रही है और जनता से वोट मांग रही है।
एयर स्ट्राइक पर राजनीति के सवाल पर गोपाल राय ने कहा, ''आम आदमी पार्टी ने कभी भी जवानों की शहादत पर राजनीति नहीं की। आप पार्टी हमेशा से सेना और केंद्र सरकार के साथ रही है। मोदी सरकार ने जवानों को शहीद का दर्जा तक नहीं दिया है। हमारी पार्टी ने इसके लिए आवाज उठाई थी लेकिन मोदी सरकार इसपर चुप्पी साधे हैं, क्या सीआरपीएफ के जवान शहीद नहीं होते हैं। आखिर ये प्रोटोकॉल बनाई किसने है? हमने कभी भी सेना पर या सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल नहीं उठाये, हमारा कहना बस इतना था कि जब विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान में कैद थे तब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी बीजेपी के मेरा बूथ सबसे मजबूत करने में लगे हुए थे। वो ऐसा क्यों कर रहे थे। सवाल भाजपा की राजनीतिक मानसिकता पर उठ रहे हैं, जो जायज हैं। कर्नाटक के बीजेपी नेता येदियुरप्पा कहते हैं की इससे हमारी 22 सीटें बढ़ जाएंगी। सीआरपीएफ के जवानों को शहीद का दर्जा तक नहीं दे पाई बीजेपी प्रोटोकॉल का बहाना बनाती है।''
पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक में आतंकियों के मारे जाने के अलग अलग दावे पर उन्होंने कहा, '' सेना की स्ट्राइक की बात हमने मानी है लेकिन सेना ने ये कभी नहीं कहा कि कितने आतंकी मारे गए। सवाल ये है कि अमित शाह किस आधार पर बोल सकते हैं कि कितने आतंकी मारे गए? क्या अमित शाह गिनने गए थे, भाजपा का कोई नेता कहता है की 300 मार दिया 400 मार दिया? मेरा सवाल है भाजपा के नेताओं और अमित शाह को कैसे पता चला कि कितने आतंकी मारे? उन्होंने क्यों झूठ बोला, देश को गुमराह क्यों किया। क्या वो इस बात का जवाब देंगे। विदेश मंत्रालय ने भी कहा की हमारे पास कोई आंकड़े नहीं हैं तो अमित शाह ने वोट के लिए देश से झूठ बोल रहे हैं? देश की जनता को सब पता है बीजेपी अपने गलत कामों को ये झूठे आंकड़े बता कर नहीं ढक सकती है।''