गूगल मैप्स ने भारत के 2,300 शहरों के 57,000 से अधिक शैचालयों को सूचीबद्ध किया

By भाषा | Published: October 2, 2019 06:45 PM2019-10-02T18:45:26+5:302019-10-02T18:45:26+5:30

कंपनी के अनुसार, उपयोगकर्ता गूगल सर्च, गूगल असिस्टेंट या गूगल मैप्स पर ‘पब्लिक टॉयलेट नियर मी’ टाइप कर इसकी जानकारी पा सकेंगे। 

Google Maps lists more than 57,000 operators in 2,300 cities in India | गूगल मैप्स ने भारत के 2,300 शहरों के 57,000 से अधिक शैचालयों को सूचीबद्ध किया

गूगल मैप्स ने भारत के 2,300 शहरों के 57,000 से अधिक शैचालयों को सूचीबद्ध किया

गूगल मैप्स ने देश के 2,300 से अधिक शहरों में 57,000 से अधिक सार्वजनिक शौचालयों को सूचीबद्ध किया है। कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। स्वच्छ भारत मिशन और केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के सहयोग से यह पहल 2016 में नयी दिल्ली, भोपाल और इंदौर में शुरू की गई थी।

गूगल मैप्स के वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक अनल घोष ने एक बयान में कहा, ‘‘गूगल मैप्स से हमारा उद्देश्य हमेशा लोगों की मदद करना रहा है।’’

घोष ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि सार्वजनिक स्वच्छता सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना, वहां तक लोगों की आसान पहुंच बनाना, सामाजिक कल्याण का एक महत्वपूर्ण काम है। यह स्वच्छ आदतों और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के आधार का काम करता है।’’

कंपनी के अनुसार, उपयोगकर्ता गूगल सर्च, गूगल असिस्टेंट या गूगल मैप्स पर ‘पब्लिक टॉयलेट नियर मी’ टाइप कर इसकी जानकारी पा सकेंगे। 

Web Title: Google Maps lists more than 57,000 operators in 2,300 cities in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे