देश की पहली महिला डॉक्टरों में से एक थी कादम्बिनी गांगुली, गूगल ने खास डूडल बनाकर किया याद, जानें इनके बारे में

By दीप्ती कुमारी | Published: July 18, 2021 08:40 AM2021-07-18T08:40:09+5:302021-07-18T08:42:56+5:30

देश की पहली महिला डॉक्टरों में से एक कादंबिनी गांगुली को गूगल ने प्यारा डूडल बनाकर सम्मानित किया है । कादंबिनी 1886 में चिकित्सा में स्नातक डिग्री प्राप्त करने वाली चुनिंदा महिलाओं में से एक थी ।

google doodle honours kadambini ganguly one of indias first female doctors | देश की पहली महिला डॉक्टरों में से एक थी कादम्बिनी गांगुली, गूगल ने खास डूडल बनाकर किया याद, जानें इनके बारे में

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsदेश की पहली महिला डॉक्टरों में से एक कादंबिनी गांगुली को गूगल ने किया सम्मानित19वीं सदी में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने वाली पहली महिला बनींउन्होंने भारत में स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में असाधारण योगदान दिया

मुंबई :  भारत की पहली महिला डॉक्टरों में से एक कादम्बिनी गांगुली के 160 वें जन्मदिन पर गूगल ने उनके जीवन और कार्यों का सम्मान करते हुए एक खआस डूडल बनाया है । गांगुली का जन्म 18 जुलाई 1861 को हुआ था और वह 1884 में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने वाली पहली महिला थीं , जो 19वीं सदी के मानकों के अनुसार एक असाधारण उपलब्धि थी क्योंकि उस समय संस्थानों में पुरुषों की संख्या अधिक होती थी । 

कलकत्ता मेडिकल कॉलेज से स्नातक डिग्री

कादंबिनी गांगुली ने मुंबई की रहने वाली आनंदीबाई जोशी जैसे अन्य महिला डॉक्टरों के साथ मिलकर भारत में महिलाओं के लिए एक सफल चिकित्सा पद्धति का बीड़ा उठाया । भारत में पहली महिला डॉक्टर के तौर पर कादंबिनी गांगुली और जोशी दोनों को जाना जाता है । दोनों ने 1886 में चिकित्सा में अपनी डिग्री प्राप्त की थी । गांगुली ने कलकत्ता मेडिकल कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी तो जोशी ने अमेरिका में  पेंसिल्वेनिया महिला मेडिकल कॉलेज से अपनी डिग्री प्राप्त की थी। हालांकि करियर की शुरुआत में ही जोशी की असामयिक मृत्यु हो गई थी।


राष्ट्रीय कांग्रेस के मंच पर आऩे वाली पहली महिला 

 

1886 में गांगुली दक्षिण एशिया में यूरोपीय चिकित्सा में प्रशिक्षित पहली महिला चिकित्सक बनी ।  3 साल बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सत्र मंच पर आने वाली पहली महिला थी 1892 में गांगुली यूनाइटेड किंगडम गई, डबलिन, ग्लासगो और एडिनबर्ग से आगे का प्रशिक्षण प्राप्त किया । भारत लौटने पर उन्होंने स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और कलकत्ता के लेडी डफरिन  अस्पताल में अपना काम शुरू किया । उन्होंने 3 अक्टूबर 1923 को अंतिम सांस लेने तक अपना काम जारी रखा।
कादंबिनी गांगुली ने ऐसे समय में महिलाओं की आजादी का का मार्ग प्रशस्त किया, जब सांस्कृतिक और सामाजिक तौर पर समाज में पुरुषों का प्रभुत्व था । कादंबिनी ने प्रमुख ब्रह्म समाज नेता द्वारकानाथ गांगुली की से शादी की थी । वह उनकी दूसरी पत्नी थी।

कादंबिनी गांगुली का यह गूगल डूडल बेंगलुरु की कलाकार ओड्रिजा ने डिजाइन किया था । जिन्होंने कहा था कि भारत में चिकित्सा बुनियादी ढांचे में अपने योगदान में सबसे आगे रहने वाली युवा, उत्साही महिला का प्रतिनिधित्व करना एक बंगाली के लिए गर्व का क्षण है । 
 

Web Title: google doodle honours kadambini ganguly one of indias first female doctors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे