खुशखबरी! प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना में बेटियों को मिलेंगे 51,000 रुपये के तोहफे, जानें कैसे लें फायदा

By वैशाली कुमारी | Updated: June 16, 2021 14:22 IST2021-06-16T14:22:20+5:302021-06-16T14:22:20+5:30

केंद्र सरकार पीएम शादी शगुन योजना (PM Shadi Shagun Yojna) के तहत शादी से पहले ग्रेजुएशन करने वाली अल्पसंख्यक समुदाय की युवतियों को 51,000 रुपये देती है।

Good News! Daughter will get a gift of ₹ 51,000 in Pradhan Mantri Shagun Yojana, know how to take advantage | खुशखबरी! प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना में बेटियों को मिलेंगे 51,000 रुपये के तोहफे, जानें कैसे लें फायदा

शादी शगुन योजना के तहत सरकार देती है 51,000 रुपये का तोहफा

Highlights इस योजना का उद्देश्य लड़कियों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना है।शादी शगुन योजना (पीएमएसएसवाई) का लाभ उन्हीं लड़कियों को मिलता है, जिन्होंने स्कूली स्तर पर बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति हासिल की है।पीएम शादी शगुन योजना में शादी से पहले स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाली अल्पसंख्यक समुदाय की युवतियों को मोदी सरकार 51,000 रुपये देती है।

सरकार ने लड़कियों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं और उन्हीं योजनाओं में से एक है शगुन योजना। इस योजना का उद्देश्य लड़कियों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना है। देश में अल्पसंख्यक समुदाय में मुस्लिम समुदाय की आबादी सबसे अधिक है। अल्पसंख्यक समुदाय में खासतौर पर मुस्लिम समाज में लड़कियों में उच्च शिक्षा की स्थिति बहुत ख़राब है।  ऐसे में PMSSY को देश के अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। 

सरकार देती है 51,000 की धनराशि 

इस योजना का मुख्य उदेश्य मुस्लिम लड़कियों और उनके अभिभावकों को उच्च स्तर की शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना जिससे लड़कियां विश्वविद्यालय या कॉलेज स्तर की पढ़ाई पूरी कर सकें। पीएम शादी शगुन योजना में शादी से पहले स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाली अल्पसंख्यक समुदाय की युवतियों को मोदी सरकार 51,000 धनराशि देती है।

इनको मिलेगा योजना का लाभ

सरकार द्वारा शुरू की गई शादी शगुन योजना (पीएमएसएसवाई) का लाभ उन्हीं मुस्लिम लड़कियों को मिलता है, जिन्होंने स्कूली स्तर पर बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति हासिल की है। बता दें कि बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति मुस्लिम, इसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय की लड़कियों को दी जाती है। 

ऐसे करें योजना के लिए आवेदन

आप केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय से  शादी शगुन योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आप एसएसवाई योजना के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो उसके ल‍िए आप इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.india.gov.in/schemes-maulana-azad-education-foundation

Web Title: Good News! Daughter will get a gift of ₹ 51,000 in Pradhan Mantri Shagun Yojana, know how to take advantage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे