मोदी सरकार का बड़ा फैसला, स्वर्ण मंदिर का लंगर GST फ्री, पिछला 300 करोड़ भी होगा वापस
By पल्लवी कुमारी | Updated: June 1, 2018 15:11 IST2018-06-01T13:59:32+5:302018-06-01T15:11:27+5:30
Golden Temple Langar GST Free: केंद्र में मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस मुद्दे को वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास रखा था। जिस पर केन्द्र सरकार का यह फैसला आया है।

Golden Temple Langar GST Free| अमृतसर स्वर्ण मंदिर | GST Free Langar in Golden Temple
नई दिल्ली, 1 जून: प्रधानमंत्री की नरेन्द्र मोदी की सरकार ने एक बड़ा फैसले का ऐलान किया है। सिक्खों की मांग को मानते हुए अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के लंगर को जीएसटी से मुक्त कर दिया। इस संबंध में 300 करोड़ रुपए का जीएसटी वापस किया जाने का भी फैसला लिया गया है
बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने इस संबंध में केंद्र सरकार से मांग की थी। केंद्र में मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस मुद्दे को वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास लेकर गईं थी। जिस पर केन्द्र सरकार का यह फैसला आया है।
बोधगया सीरियल बम धमाकों के पाँच दोषियों को उम्रकैद, इंडियन मुजाहिद्दीन के लिए करते थे काम
केन्द्र सरकार से पहले राज्य पंजबा सरकार ने भी स्वर्ण मंदिर में लंगर के लिए खरीदे जाने वाले सामान पर लगने वाले जीएसटी में ने अपना हिस्सा छोड़ दिया था। इसका ऐलान खुद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा में किया था। राज्य सरकार ने एक प्रस्ताव को पारित कर केन्द्र सरकार से भी इस बात का अनुरोध किया था कि वह स्वर्ण मंदिर में लंगर में काम आने वाले समानों से जीएसटी पूरी तरह से हटा दे।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।