जयपुर हवाई अड्डे पर 75 लाख रुपये का सोना पकड़ा गया

By भाषा | Updated: November 16, 2021 17:24 IST2021-11-16T17:24:01+5:302021-11-16T17:24:01+5:30

Gold worth Rs 75 lakh seized at Jaipur airport | जयपुर हवाई अड्डे पर 75 लाख रुपये का सोना पकड़ा गया

जयपुर हवाई अड्डे पर 75 लाख रुपये का सोना पकड़ा गया

जयपुर, 16 नवंबर सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार को दुबई से जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची एअर इंडिया की एक उड़ान से करीब 75 लाख रुपये का सोना पकड़ा है। इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

सीमा शुल्क विभाग के सहायक आयुक्त बी बी अटल ने बताया कि खुफिया जानकारी पर विभाग के अधिकारियों ने दुबई से जयपुर पहुंची एअर इंडिया उड़ान संख्या एआई 942 की जांच की। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने विमान में एक सीट के नीचे छुपाकर रखी गई करीब 1500.10 ग्राम वजन की दो आयताकार सोने की छड़ें बरामद की।

उन्होंने बताया कि बरामद सोने की कीमत करीब 75 लाख 90 हजार 506 रूपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि सोने को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 1962 के तहत जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिस यात्री की सीट के नीचे सोना छुपाया गया था उसने पूछताछ में उड़ान की टिकट के बदले में सोना तस्करी की बात स्वीकार की है।

उन्होंने बताया कि यात्री ने पूछताछ में बताया कि विमान में रखे सोने को कोई एयरलाइन का कर्मी लेने वाला था जिसे वह नहीं जानता। अटल ने बताया कि यात्री को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि चूंकि सोने को जानबूझ कर विमान के अंदर छोडा गया था, इसलिये तस्कर और एयरलाइन कर्मी की भूमिका की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold worth Rs 75 lakh seized at Jaipur airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे