मेंगलुरु हवाईअड्डे पर 24.44 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त

By भाषा | Updated: April 18, 2021 17:07 IST2021-04-18T17:07:08+5:302021-04-18T17:07:08+5:30

Gold worth Rs 24.44 lakh seized at Mangalore Airport | मेंगलुरु हवाईअड्डे पर 24.44 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त

मेंगलुरु हवाईअड्डे पर 24.44 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त

मेंगलुरु, 18 अप्रैल मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार को वायु सीमाशुल्क अधिकारियों ने रविवार को दुबई से आए एक यात्री के पास से 504 ग्राम सोना जब्त किया। अधिकारियों ने बताया कि जब्त किये गए सोने की कीमत 24.44 लाख रुपये है।

आरोपी यात्री की पहचान केरल के कसारगोड निवासी अबूबकर सिद्दीक पुलीकूर मोहम्मद के तौर पर हुई है। आरोपी रविवार तड़के दुबई से आने वाली एअरइंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 384 से यहां पहुंचा था।

सीमा शुल्क विभाग की एक विज्ञप्ति में यहां कहा गया कि आरोपी ने अपने पहने हुए मोजे के अंदर सोना छिपाकर उसकी तस्करी की कोशिश की।

इसमें कहा गया कि कानून के मुताबिक आगे की जांच और प्रक्रिया जारी है।

सीमा शुल्क विभाग के उपायुक्त कपिल गाडे के नेतृत्व वाली सतर्कता टीम ने उड़ान से उसके यहां उतरने के तत्काल बाद उसकी पहचान कर उससे पूछताछ की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold worth Rs 24.44 lakh seized at Mangalore Airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे