शारजाह से आए चार यात्रियों के पास से 1.2 करोड़ रुपये का सोना बरामद
By भाषा | Updated: December 30, 2021 15:27 IST2021-12-30T15:27:26+5:302021-12-30T15:27:26+5:30

शारजाह से आए चार यात्रियों के पास से 1.2 करोड़ रुपये का सोना बरामद
कोयंबटूर (तमिलनाडु), 30 दिसंबर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार सुबह शारजाह से यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे चार यात्रियों के पास से 1.2 करोड़ रुपये मूल्य का 2.2 किलोग्राम सोना बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर, अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर संदिग्ध तरीके से घूमते चार लोगों को हिरासत में लिया। उन्होंने कहा कि ये सभी लोग शारजाह से आए थे।
उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान इन लोगों ने खुलासा किया कि सोने का पाउडर और स्वर्ण धातु उनके मलाशय में है जिसे बरामद कर लिया गया। अधिकारियों ने उनकी जेबों से सोने के कंगन और चेन भी बरामद कीं।
अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों के पास से कुल 2.2 किलोग्राम सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान पहचान सकुबर सादिक सैज मोहम्मद, कलील रहमान मुस्तफा, नसरुद्दीन मोहम्मद थंबी और दस्तगीर खाजामोइद्दीन के रूप में हुई है जो रामनाथपुरम के रहनेवाले हैं।
अधिकारियों ने कहा कि मामले में आगे की जांच अभी जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।