‘भगवान गोवा का भला करे’: तृणमूल के चुनाव पूर्व वादे पर चिदंबरम ने कहा

By भाषा | Updated: December 12, 2021 14:15 IST2021-12-12T14:15:24+5:302021-12-12T14:15:24+5:30

'God bless Goa': Chidambaram on Trinamool's pre-poll promise | ‘भगवान गोवा का भला करे’: तृणमूल के चुनाव पूर्व वादे पर चिदंबरम ने कहा

‘भगवान गोवा का भला करे’: तृणमूल के चुनाव पूर्व वादे पर चिदंबरम ने कहा

पणजी, 12 दिसंबर गोवा में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए सीधे नकदी हस्तांतरण योजना का वादा करने के एक दिन बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘भगवान गोवा का भला करे।’’

तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा ने शनिवार को कहा कि गोवा में उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद महंगाई का मुकाबला करने के लिए गारंटीयुक्त आय में सहयोग के तौर पर हर घर की एक महिला को ‘गृह लक्ष्मी’ नामक योजना के तहत प्रति माह 5000 रुपये हस्तांतरित किए जाएंगे।

कांग्रेस के गोवा चुनाव प्रभारी चिदंबरम ने घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को ट्वीट किया, ‘‘यहां एक गणित है, जो अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार के योग्य है। गोवा में 3.5 लाख घरों में एक महिला को 5000 रुपये के मासिक अनुदान से 175 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यानी सालाना 2100 करोड़ रुपये।’’

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘यह गोवा राज्य के लिए एक ‘‘छोटी’’ राशि है जिस पर मार्च 2020 के अंत में 23,473 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया था। भगवान गोवा का भला करे। या इसे ऐसा होना चाहिए कि भगवान गोवा को बचाएं।’’

तृणमूल ने घोषणा की है कि वह अगले साल की शुरुआत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

इससे पहले, आम आदमी पार्टी (आप), जो गोवा चुनाव भी लड़ेगी, ने वादा किया था कि गोवा में सत्ता में आने पर वह राज्य प्रायोजित योजना के तहत महिलाओं को दिए जाने वाले पारिश्रमिक में वृद्धि करेगी और इसके दायरे से बाहर रहीं महिलाओं को वित्तीय सहायता भी देगी।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को वादा किया कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो गोवा में महिलाओं के लिए नौकरियों में 30 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विचारधारा ‘‘महिला विरोधी’’ है।

वर्ष 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन सरकार बनाने में विफल रही। भाजपा ने तब सरकार बनाने के लिए कुछ क्षेत्रीय संगठनों और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठजोड़ किया था। 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास वर्तमान में केवल तीन विधायक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'God bless Goa': Chidambaram on Trinamool's pre-poll promise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे