गोवा: सरकारी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आएगा कोविड-19 का इलाज

By भाषा | Updated: May 6, 2021 19:12 IST2021-05-06T19:12:07+5:302021-05-06T19:12:07+5:30

Goa: treatment of Kovid-19 will come under government health scheme | गोवा: सरकारी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आएगा कोविड-19 का इलाज

गोवा: सरकारी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आएगा कोविड-19 का इलाज

पणजी छह मई गोवा सरकार ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 के इलाज को अपनी प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल कर लिया है जिसके अंतर्गत प्रदेश की संपूर्ण जनता आती है।

गोवा के अतिरिक्त सचिव (स्वास्थ्य) विकास गौनेकर के मुताबिक सरकार की इस पहल से लोग निजी अस्पताल में कोविड-19 का इलाज कराने के दौरान दीन दयाल स्वास्थ्य सेवा योजना (डीडीएसएसवाई) के अंतर्गत आने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

राज्य के सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाता है।

कोरोना के मरीज अस्पताल में भर्ती होने की तारीख से अधिकतम 10 दिनों तक इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। यह योजना आईसीयू की सुविधा वाले उन अस्पतालों में लागू होगी जोकि डीडीएसएसवाई योजना की सूची में हैं।

सरकारी घोषणा के मुताबिक इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती, चिकित्सा परामर्श, नर्सिंग, बिस्तर, भोजन, पीपीई किट, एक्स-रे, ईसीजी और कार्डियक मॉनिटर से संबंधित सभी शुल्क योजना के पैकेज में शामिल किए जाएंगे।

इस योजना के तहत परिवार के सदस्यों की संख्या के आधार पर ढाई लाख से चार लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa: treatment of Kovid-19 will come under government health scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे