गोवा: कोलवा तट पर छह मछुआरों को बचाया गया
By भाषा | Updated: September 1, 2021 18:13 IST2021-09-01T18:13:41+5:302021-09-01T18:13:41+5:30

गोवा: कोलवा तट पर छह मछुआरों को बचाया गया
गोवा के कोलवा तट पर समुद्र में तेज लहर की चपेट में आए कम से कम छह मछुआरों को जीवन रक्षक दल ने बचा लिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।अधिकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब समुद्र तट के निकट मछली पकड़ रहे मछुआरे तेज लहरों की चपेट में आकर बह गए। इन मछुआरों की उम्र 20-30 साल के बीच में है। तटीय राज्य के समुद्र तटों पर काम करनेवाली एजेंसी दृष्टि मरीन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि इलाके में तैनात जीवनरक्षक समुद्र में गए और मछुआरों को सुरक्षित बाहर निकाला।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।