गोवा: नवनिर्वाचित 39 विधायकों ने शपथ ग्रहण की, भाजपा ने अभी नहीं पेश किया सरकार बनाने का दावा
By विशाल कुमार | Updated: March 15, 2022 14:41 IST2022-03-15T14:39:48+5:302022-03-15T14:41:00+5:30
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 40 सदस्यीय विधानसभा में सर्वाधिक 20 सीट पर जीत हासिल की थी, हालांकि बहुमत का आंकड़ा वह नहीं छू पाई, जो 21 है। भाजपा ने अभी तक सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है।

गोवा: नवनिर्वाचित 39 विधायकों ने शपथ ग्रहण की, भाजपा ने अभी नहीं पेश किया सरकार बनाने का दावा
पणजी:गोवा विधानसभा के नवनिर्वाचित 39 सदस्यों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण की। नए सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने मंगलवार को विधानसभा सत्र बुलाया था।
श्रीधरन ने नवनिर्वाचित विधायक गणेश गांवकर को विधानसभा सत्र से पहले सोमवार को प्रोटेम स्पीकर (अस्थायी अध्यक्ष) के रूप में शपथ दिलाई थी। गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 14 फरवरी को हुआ था और परिणाम 10 मार्च को घोषित किए गए थे।
My best wishes to all the Members of the 8th Goa Legislative Assembly. 1/2 pic.twitter.com/ZYdE1jfxkx
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) March 15, 2022
गांवकर ने सदन के 39 निर्वाचित सदस्यों को मंगलवार को शपथ दिलाई। विधायकों ने अपनी सहूलियत के हिसाब से कोंकणी, मराठी या अंग्रेजी भाषा में शपथ ली।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 40 सदस्यीय विधानसभा में सर्वाधिक 20 सीट पर जीत हासिल की थी, हालांकि बहुमत का आंकड़ा वह नहीं छू पाई, जो 21 है। भाजपा ने अभी तक सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है।
कार्यकारी मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि सेंट्रल ऑब्जर्वर आएंगे। उनके आने के बाद चर्चा होगी, विधायक दल का नेता चुना जाएगा और फिर सरकार का गठन होगा...मैं आज दिल्ली जा रहा हूं।
वहीं, विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगंबर कामत ने दावा किया कि राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि बिना सरकार बने विधायकों को शपथ दिलाई गई है। इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने दो विधायक दोपहिया वाहन से विधानसभा भवन पहुंचे थे।