गोवा सरकार ने सनबर्न उत्सव के आयोजन की अनुमति देने से इंकार किया

By भाषा | Updated: November 24, 2021 15:43 IST2021-11-24T15:43:41+5:302021-11-24T15:43:41+5:30

Goa government denies permission to organize sunburn festival | गोवा सरकार ने सनबर्न उत्सव के आयोजन की अनुमति देने से इंकार किया

गोवा सरकार ने सनबर्न उत्सव के आयोजन की अनुमति देने से इंकार किया

पणजी, 24 नवंबर गोवा सरकार ने बुधवार को कहा कि वह 15वें सनबर्न ईडीएम उत्सव के आयोजन की अनुमति नहीं देगी। इस संगीत उत्सव का आयोजन दिसंबर के महीने में होना था।

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने गोवा में सनबर्न उत्सव के आयोजन की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। मैंने अनुमति से इंकार करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है।’’ उन्होंने और कोई जानकारी नहीं दी।

15वें सनबर्न का आयोजन दिसंबर में वागाटोर में होना था, यहां तक कि आयोजकों ने घोषणा कर दी थी कि सिर्फ पूर्ण टीकाकरण कराने वालों की ही इसमें भाग लेने की अनुमति होगी।

इसबीच, गोवा के पर्यटन मंत्री अजगांवकर ने बताया कि सनबर्न उत्सव के आयोजन की अनुमति देनी है या नहीं, यह मुख्यमंत्री के विवेक पर निर्भर करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें मुख्यमंत्री के फैसले का सम्मान करना चाहिए।’’

सनबर्न भारत में आयोजित होने वाला व्यावसायिक इलेक्ट्रॉनिक नृत्य संगीत उत्सव है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa government denies permission to organize sunburn festival

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे