गोवा सरकार ने कोविड-19 के कारण अनाथ हुए छात्रों का आंकड़ा मांगा

By भाषा | Updated: June 5, 2021 14:47 IST2021-06-05T14:47:32+5:302021-06-05T14:47:32+5:30

Goa government asks for data of students orphaned due to Kovid-19 | गोवा सरकार ने कोविड-19 के कारण अनाथ हुए छात्रों का आंकड़ा मांगा

गोवा सरकार ने कोविड-19 के कारण अनाथ हुए छात्रों का आंकड़ा मांगा

पणजी, पांच जून गोवा में शिक्षा विभाग ने शनिवार को राज्य में संबद्ध अकादमिक संस्थानों से उन छात्रों का ब्योरा मांगा है जो कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता में से एक को अथवा दोनों को खो चुके हैं।

शिक्षा निदेशक डी आर भगत ने इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया और संस्थानों को ऐसे छात्रों का आंकड़ा संकलित करने तथा सोमवार तक इसे विभाग में जमा कराने को कहा है।

परिपत्र के अनुसार, ‘‘हाल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते कई बच्चे अनाथ हो गये हैं। महामारी के कारण कई बच्चे अनाथ हो गए हैं या अपने माता-पिता में से किसी एक को खो चुके हैं।”

परिपत्र में कहा गया है, ‘‘सेवा प्रदाताओं के लिए संस्थान में बच्चों को मनोवैज्ञानिक एवं मानसिक स्वास्थ्य जरूरतों के साथ मदद पहुंचाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। नयी दिल्ली में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने विभाग को ‘बाल स्वराज पोर्टल’ पर यह सूचना अपलोड करने को कहा है।’’

गोवा में शुक्रवार शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,58,423 मामले आये थे जबकि राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 2,727 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa government asks for data of students orphaned due to Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे