गोवा को 15-18 आयुवर्ग के टीकाकरण के लिए कोवैक्सीन की 74 हजार खुराक मिलीं

By भाषा | Updated: December 30, 2021 20:35 IST2021-12-30T20:35:54+5:302021-12-30T20:35:54+5:30

Goa got 74 thousand doses of Covaccine for vaccination of 15-18 age group | गोवा को 15-18 आयुवर्ग के टीकाकरण के लिए कोवैक्सीन की 74 हजार खुराक मिलीं

गोवा को 15-18 आयुवर्ग के टीकाकरण के लिए कोवैक्सीन की 74 हजार खुराक मिलीं

पणजी, 30 दिसंबर गोवा में 15-18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करने के तहत राज्य सरकार को कोवैक्सीन टीके की 74 हजार से अधिक खुराक मिलीं हैं।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेंद्र बोरकर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि बृहस्पतिवार को राज्य में कोवैक्सीन टीके की 74,200 खुराकों की पहली खेप पहुंची।

उन्होंने कहा, “15-18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए तीन जनवरी 2022 से कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होगा।”

अधिकारी के मुताबिक कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए राज्य के शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गयी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शैक्षणिक संस्थानों में ही टीके लगाए जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa got 74 thousand doses of Covaccine for vaccination of 15-18 age group

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे