Goa Exit Poll 2022: एग्जिट पोल के बाद सीएम प्रमोद सांवत ने कहा, जरूरत पड़ने पर एमजीपी से मांगेंगे समर्थन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 8, 2022 14:17 IST2022-03-08T13:58:44+5:302022-03-08T14:17:11+5:30
गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के एग्जिट पोल आने के बाद गोवा के सीएम प्रमोद महाजन ने कहा कि जरूरत पड़ने पर एमजीपी का समर्थन मांगेगा।

Goa Exit Poll 2022: एग्जिट पोल के बाद सीएम प्रमोद सांवत ने कहा, जरूरत पड़ने पर एमजीपी से मांगेंगे समर्थन
नई दिल्ली: गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि इस बार तटीय राज्य में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि दोनों पार्टियां अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही हैं। यहां भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सरकार है।
एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा है कि बीजेपी 40 में से 20 सीटों से ज्यादा जीतेगी। उन्होंने कहा, ज्यादातर एग्जिट पोल बीजेपी की जीत दिखा रहे हैं। हम स्वतंत्र और क्षेत्रीय दलों के समर्थन से सरकार बनाएंगे। केंद्रीय नेतृत्व उनकी मांगों को लेकर उनसे बातचीत करेगा, जरूरत पड़ने पर एमजीपी का समर्थन मांगेगा।
BJP will be winning more than 20/40 seats. Most exit polls show BJP winning. We will form govt with the support of independent and regional parties. Central leadership will be in talks with them over their demands, will seek MGP's support, if needed: Goa CM Pramod Sawant pic.twitter.com/XfB9Ijtmgi
— ANI (@ANI) March 8, 2022
गोवा के सीएम ने कहा, मैंने आज पीएम मोदी से मुलाकात कर चुनावी चर्चा की है। हम अधिकतम सीटों के साथ सरकार बनाएंगे। मुझे लगता है कि मुझे एक बार फिर पार्टी (गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में) की सेवा करने का मौका दिया जाएगा। बीजेपी ने ऐसा कहा है (सीएम के रूप में उनकी उम्मीदवारी), यह निश्चित रूप से होगा। भाजपा वही करती है जो वह कहती है।
गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल के नतीजों पर एकबार नजर डालें तो जन की बात एग्जिट पोल बताते हैं कि इस 40 विधानसभा सीटों वाले राज्य में बीजेपी को 13 से 19 सीटें आने का अनुमान है। कांग्रेस को 14 से 19, और आम आदमी पार्टी को 1 से 2 सीटें और अन्य को 4 से 8 सीटें आने का अनुमान है।
वीटो के एग्जिट पोल बताते हैं कि बीजेपी को 14 कांग्रेस 16, आम आदमी पार्टी को 4 और अन्य को 6 सीटें आने का अनुमान है। पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक यहां बीजेपी को 16 से 20, कांग्रेस को 16 से 20 आम आदमी पार्टी को 1 से 3 और अन्य को 4 से 10 सीटें आने का अनुमान है। बता दें कि बहुमत के लिए यहां किसी भी पार्टी को 21 सीटें चाहिए।