गोवा कांग्रेस ने प्रवक्ता डीमेलो को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया
By भाषा | Updated: November 23, 2021 19:36 IST2021-11-23T19:36:01+5:302021-11-23T19:36:01+5:30

गोवा कांग्रेस ने प्रवक्ता डीमेलो को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया
पणजी, 23 नवंबर कांग्रेस ने मंगलवार को गोवा के अपने प्रवक्ता ट्रोजन डिमेलो को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया।
गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) के उपाध्यक्ष एम के शेख ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के प्रभारी दिनेश गुंडू राव के निर्देश के अनुसार निष्कासन का आदेश दिया गया है।
शेख ने एक विज्ञप्ति में कहा, “गुंडू राव के निर्देश के मुताबिक, गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर ट्रोजन डिमेलो को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।”
हाल में डिमेलो का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह प्रदेश प्रमुख गिरीश चोडणकर पर पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाला काम करने का आरोप लगा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।