गोवाः कांग्रेस के आठ विधायक बीजेपी में शामिल, कल पीएम मोदी से मिलेंगे, सीएम प्रमोद सावंत भी रहेंगे साथ, जानें क्या है मामला 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 18, 2022 18:11 IST2022-09-18T18:10:57+5:302022-09-18T18:11:55+5:30

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा तथा गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने की संभावना है। भाजपा इस साल हुए गोवा विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में सत्ता में फिर लौटी थी।

Goa Congress eight MLA join BJP meet PM narendra Modi tomorrow CM Pramod Sawant will also him jp nadda amit shah | गोवाः कांग्रेस के आठ विधायक बीजेपी में शामिल, कल पीएम मोदी से मिलेंगे, सीएम प्रमोद सावंत भी रहेंगे साथ, जानें क्या है मामला 

छह विधायक आज रात को विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जबकि विधायक माइकल लोबो और दिगंबर कामत बाद में राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंगे।

Highlightsचालीस सदस्यीय गोवा विधानसभा में भाजपा के पास 20 विधायक थे।कांग्रेस के विधायकों की संख्या 11 से घटकर तीन रह गई है।भाजपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सदानंद तनावडे भी मुलाकात करेंगे।

पणजीः गोवा में इस सप्ताह की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए कांग्रेस के आठ विधायक सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत तथा भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सदानंद तनावडे की अगुवाई में विधायक सोमवार सुबह प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि छह विधायक आज रात को विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जबकि विधायक माइकल लोबो और दिगंबर कामत बाद में राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंगे। ये दोनों अभी राज्य से बाहर हैं।

इससे पहले, बुधवार को विधायक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, डेलिला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सियो सिक्वेरा और रूडोल्फ फर्नांडिस कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एक प्रस्ताव पारित करने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे।

भाजपा के सूत्रों के अनुसार, इस समूह के दिल्ली दौरे के दौरान पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा तथा गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करने की संभावना है। भाजपा इस साल हुए गोवा विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में सत्ता में फिर लौटी थी। चालीस सदस्यीय गोवा विधानसभा में उसके पास 20 विधायक थे, जबकि कांग्रेस के विधायकों की संख्या हालिया दल-बदल के बाद 11 से घटकर तीन रह गयी है।

Web Title: Goa Congress eight MLA join BJP meet PM narendra Modi tomorrow CM Pramod Sawant will also him jp nadda amit shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे