अमेरिका से लौटने के 24 घंटे के अंदर सीएम पर्रिकर की तबीयत फिर बिगड़ी, ले जाया जा रहा है अस्पताल
By स्वाति सिंह | Updated: August 23, 2018 17:31 IST2018-08-23T17:27:37+5:302018-08-23T17:31:24+5:30
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पिछले कुछ महीनों से बीमार हैं और इस साल मार्च में वह इलाज के लिए अमेरिका गए थे।

अमेरिका से लौटने के 24 घंटे के अंदर सीएम पर्रिकर की तबीयत फिर बिगड़ी, ले जाया जा रहा है अस्पताल
पणजी, 23 अगस्त: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर मेडिकल जांच के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है। खबरों कि मानें तो सीएम पर्रिकर 25 अगस्त को गोवा वापस लौटेंगे। पर्रिकर (62) मेडिकल जांच के लिए 10 अगस्त को अमेरिका गए थे और बुधवार शाम ही वह गोवा लौटे हैं।
सीएम कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, 'वह लीलावती अस्पताल में कुछ जांच कराने के लिए गुरुवार शाम मुंबई रवाना होंगे। वह 25 अगस्त को लौटेंगे।' पर्रिकर पिछले कुछ महीनों से बीमार हैं और इस साल मार्च में वह इलाज के लिए अमेरिका गए थे। वह जून के आखिरी हफ्ते में गोवा लौटे थे।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इन दिनों अमेरिका में कैंसर का इलाज करा रहे थे। अमेरिका जाने से पहले पर्रिकर ने अपनी गैर - मौजूदगी में शासन एवं अन्य मुद्दों पर राज्य प्रशासन का मार्गदर्शन करने के लिए एक कैबिनेट परामर्श समिति बनाई थी। वह अमेरिका से ही गोवा के कामकाज पर नजर रख रहे थे।