पणजी, 16 फरवरी गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को मध्यप्रदेश में बस के नहर में गिरने की घटना पर शोक व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के सीधी जिले में रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक बस मंगलवार की सुबह पुल से नहर में गिर गई, जिससे 16 महिलाओं एवं एक बच्चे सहित करीब 37 लोगों की मौत हो गई है।
सावंत ने ट्वीट किया, ‘‘ मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए बस हादसे में लोगों के हताहत होने की खबर सुन कर बेहद दुखी हूं। संकट की इस घड़ी में पीड़ितों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।