मुम्बई, 24 दिसम्बर हॉलीवुड अदाकरा गैल गैडोट ने बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन से कहा कि वह खुश हैं कि उन्हें ‘वंडर वुमन 1984’ पसंद आई।
फिल्म 2017 में आई वॉर्नर ब्रॉस की फिल्म ‘वंडर वुमन’ का सीक्वल है। फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में बृहस्पतिवार को थिएटर में रिलीज हुई थी।
रितिक रोशन बुधवार को अपने बेटों रिहान, ह्रिधान और पूर्व पत्नी सुजैन खान के साथ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में पहुंचे थे।
रोशन ने फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट करते हुए लिख,‘‘... गैल गैडोट सबसे बेहतरीन ‘वंडर वुमन’ बनने के लिए शुक्रिया। पूरी टीम को बधाई।’’
इस ट्वीट पर जवाब देते हुए गैडोट ने कहा, ‘‘ मैं खुश हूं कि रितिक आपको फिल्म पसंद आई..।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।