पुणे में लोगों को कोविड-19 टीकों की दूसरी खुराक देना प्राथमिकता: अजित पवार

By भाषा | Updated: August 20, 2021 16:52 IST2021-08-20T16:52:38+5:302021-08-20T16:52:38+5:30

Giving second dose of Kovid-19 vaccines to people in Pune a priority: Ajit Pawar | पुणे में लोगों को कोविड-19 टीकों की दूसरी खुराक देना प्राथमिकता: अजित पवार

पुणे में लोगों को कोविड-19 टीकों की दूसरी खुराक देना प्राथमिकता: अजित पवार

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि पुणे के अधिकारियों ने लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक देने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्णय है, जिसके बाद पहली खुराक लेने वालों का नंबर आएगा। पवार ने पुणे जिले में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करने के बाद कहा कि राज्य सरकार अधिक से अधिक लोगों को खुराक देने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जिले में सरकार द्वारा संचालित 898 और 440 निजी टीकाकरण केन्द्र हैं।जिले के संरक्षक मंत्री पवार ने कहा, “कई लोग वैक्सीन की दूसरी खुराक की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जानकारों के मुताबिक अगर दूसरी खुराक देर से दी जाए तो पहली खुराक का असर ज्यादा दिनों तक नहीं रहता। इसलिए, हमने पहले वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का काम पूरा करने का फैसला किया गया है। एक बार यह पूरा हो जाने के बाद, पहली खुराक दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Giving second dose of Kovid-19 vaccines to people in Pune a priority: Ajit Pawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे