कोरोना वायरस अपडेट दो

By भाषा | Published: November 17, 2020 03:59 PM2020-11-17T15:59:28+5:302020-11-17T15:59:28+5:30

Give corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट दो

कोरोना वायरस अपडेट दो

नयी दिल्ली, 17 नवम्बर कोरोना वायरस से जुड़ी ‘भाषा’ से मंगलवार को जारी देश-दुनिया की खबरें इस प्रकार है:-

दि30 वायरस दूसरी लीड मामले

कोरोना वायरस: देश में संक्रमण के नए मामलों में आई गिरावट

नयी दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आने वाले नए मामलों की संख्या चार महीने बाद 30,000 से नीचे रही और इसके साथ ही भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 88.74 लाख हो गई।

दि25 दिल्ली वायरस केजरीवाल

केजरीवाल ने केन्द्र से बाजार वाले इलाकों में लॉकडाउन लगाने का अधिकार मांगा

नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केन्द्र से बाजार वाले इलाकों में लॉकडाउन लगाने का अधिकार मांगा, जो कि कोविड-19 के ‘हॉटस्पॉट’ बन सकते हैं। साथ ही शादी समारोह में 200 लोगों के शिरकत करने के आदेश को वापस लेने का भी अनुरोध किया है।

दि33 वायरस संक्रमण मामले

देश में कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में संक्रमण को मात देने वालों की संख्या ज्यादा

नयी दिल्ली, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि पिछले दस दिनों से देश में कोविड-19 के रोजाना 50,000 से कम मामले आ रहे हैं ।

प्रादे27 ओडिशा वायरस मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 644 नए मामले, 17 लोगों की मौत

भुवनेश्वर, ओडिशा में कोविड-19 के 644 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 3,10,052 हो गई। वहीं 17 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,560 हो गई।

प्रादे29 नोएडा वायरस मामले

नोएडा में कोविड-19 के 132 नए मामले

नोएडा, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में मंगलवार सुबह तक कोविड-19 के 132 नये मरीज सामने आये हैं । जनपद में पिछले 24 घंटे के अंदर 115 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं । कोरोना वायरस से अब तक कुल 73 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

प्रादे23 महाराष्ट्र औरंगाबाद वायरस मामले

महाराष्ट्र : औरंगाबाद में कोविड- 19 के 65 नए मामले

औरंगाबाद, महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोरोना वायरस के 65 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 41,662 हो गए।

प्रादे21 अरूणाचल वायरस स्वस्थ

अरूणाचल में कोविड-19 के 56 नए मामले, 88 लोग संक्रमणमुक्त हुए

ईटानगर, अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक बनी हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि और 88 लोगों ने इस रोग को मात दे दी है।

प्रादे18उप्र वायरस विधायक

बरेली के दो विधायक कोरोना संक्रमित

बरेली(उप्र), बरेली जिले के दो विधायक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, इनमें से एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। दूसरे अपने आवास पर पृथकवास में हैं ।

खेल2 खेल वायरस ईपीएल

ईपीएल के दौरान ताजा जांच में 16 कोरोना पॉजिटिव

लंदन, इंग्लिश प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की ताजा दौर की कोरोना संक्रमण जांच में 16 व्यक्ति पॉजिटिव पाये गए हैं ।

प्रादे8 पुडुचेरी वायरस मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 72 नए मामले

पुडुचेरी, पुडुचेरी में कोविड-19 के 72 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 36,409 हो गई।

प्रादे3 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 952 नए मामले, तीन और लोगों की मौत

हैदराबाद, तेलंगाना में कोविड-19 के 952 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2.59 लाख के पास पहुंच गए। वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,410 हो गई।

प्रादे6 झारखंड वायरस मामले

झारखंड में कोविड-19 के 166 नए मामले, चार और संक्रमितों की मौत

रांची, झारखंड में बीते चौबीस घंटों में कोविड-19 से चार व्यक्तियों की मौत हो गई जिसके चलते राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 928 हो गयी।

अर्थ6 एडीबी वैक्सीन

विकासशील देशों में वैक्सीन वितरण को एडीबी ने 2.03 करोड़ डॉलर आवंटित किए

नयी दिल्ली, एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने अपने सदस्य विकासशील देशों को कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध कराने के लिए 2.03 करोड़ डॉलर आवंटित किए हैं। एडीबी ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वैक्सीन का वितरण समानता वाला तथा प्रभावी तरीके से हो।

खेल1 खेल वायरस उरूग्वे

उरूग्वे के सुआरेज और मुनोज कोरोना पॉजिटिव

मोंटेवीडियो (उरूग्वे) , उरूग्वे के लुई सुआरेज और गोलकीपर रौद्र्रिगो मुनोज कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं। उरूग्वे फुटबॉल संघ ने यह जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Give corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे