कोरोना वायरस अपडेट दो

By भाषा | Published: November 3, 2020 03:38 PM2020-11-03T15:38:16+5:302020-11-03T15:38:16+5:30

Give corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट दो

कोरोना वायरस अपडेट दो

नयी दिल्ली, तीन नवम्बर कोरोना वायरस से जुड़ी ‘भाषा’ से जारी देश- दुनिया की खबरें इस प्रकार हैं :

दि17 दिल्ली वायरस अदालत पोस्टर

कोविड संक्रमित लोगों के घर के बाहर पोस्टर नहीं लगा रहे है: आप सरकार

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी की आम आदमी पार्टी नीत सरकार ने मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा कि उसने अपने अधिकारियों को कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के घर के बाहर या घर में पृथक-वास में रह रहे लोगों के आवास के बाहर पोस्टर नहीं लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ में जो पोस्टर लगाए गए थे, उन्हें भी हटाने का निर्देश दिया गया है।

प्रादे61 उप्र वायरस अपर मुख्य सचिव

अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) कोविड-19 संक्रमित, एसजीपीजीआई में भर्ती

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद कोविड-19 संक्रमित पाये गये हैं और उन्हें राजधानी के संजय गांधी आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया है।

प्रादे47 ओडिशा वायरस मामले

ओडिशा में कोरोना वायरस के 1201 नए मरीज, 12 की मौत

भुवनेश्वर, ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1201 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 12 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया जिससे इस तटीय राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 2,94,415 हो गए जबकि मृतकों की संख्या 1352 हो गई।

प्रादे41 अरुणाचल वायरस मामले

अरुणाचल में कोरोना वायरस के 117 नए मामले

ईटानगर, अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 117 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद कुल मामले 14,998 पर पहुंच गए हैं।

दि9 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के कुल 82.67 लाख मामले, 76,03,121 लोग हुए ठीक

नयी दिल्ली, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 40 हजार से कम नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 82.67 लाख हो गए। वहीं अभी तक 76 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं।

प्रादे18 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 1,536 नए मामले, तीन और लोगों की मौत

हैदराबाद, तेलंगाना में कोविड-19 के 1,536 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2.42 लाख हो गए। वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,351 हो गई।

वि8 संरा भारत पाकिस्तान

सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कोरोना वायरस का फायदा उठा रहा है पाकिस्तान : भारत

संयुक्त राष्ट्र, भारत ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सीमा-पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का फायदा उठा रहा है।

खेल5 खेल वायरस बैडमिंटन भारत

कोविड-19 का परीक्षण निगेटिव आने के बाद स्वदेश लौटे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी

नयी दिल्ली, जर्मनी में फंसे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कोरोना वायरस के दूसरे परीक्षण में निगेटिव आने के बाद मंगलवार को स्वदेश लौट गये।

Web Title: Give corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे