मध्य प्रदेश: हॉस्टल में गंदे सेनेटरी पैड मिलने पर वार्डन ने उतरवाए छात्राओं के कपड़े, जांच के आदेश

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 26, 2018 11:21 IST2018-03-26T10:34:47+5:302018-03-26T11:21:01+5:30

एक हॉस्‍टल परिसर में वार्डन को शर्मनाक घटना वाले दिन इस्‍तेमाल किया हुआ सेनेटरी नैपकिन मिल गया। इसके बाद वॉर्डन ने लड़कियों से इस बारे में पूछताछ की।

Girls stripped and searched after used sanitary pad found in hostel | मध्य प्रदेश: हॉस्टल में गंदे सेनेटरी पैड मिलने पर वार्डन ने उतरवाए छात्राओं के कपड़े, जांच के आदेश

मध्य प्रदेश: हॉस्टल में गंदे सेनेटरी पैड मिलने पर वार्डन ने उतरवाए छात्राओं के कपड़े, जांच के आदेश

सागर(26 मार्च): मध्‍य प्रदेश के सागर स्थित डॉ. हरि सिंह गौड़ यूनिवर्सिटी के हॉस्‍टल में एक अजीब सा मामला देखने को मिला है। खबर के मुताबिक यहां के लड़कियों के हॉस्टल में इस्तेमाल किया हुआ सैनेटरी पैड मिलने से बवाल हो गया है।  हॉस्टल में गंदा सेनेटरी पैड मिलने पर न सिर्फ छात्राओं की तलाशी ली गई, बल्कि इस दौरान उनके कपड़े भी उतरवा दिए गए। 

कहा जा रहा है करीब 40 लड़कियों के सैनेटरी पैड को लेकर कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई है।  इस तलाशी के बाद सभी लड़कियों ने  कुलपति को शिकायती पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने घटना के बारे में बताते हुए हॉस्टल वार्डन और आउटसोर्सिंग वार्डन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जानें क्या है मामला

खबर के अनुसार विवि के हॉस्‍टल परिसर में वार्डन को शर्मनाक घटना वाले दिन इस्‍तेमाल किया हुआ सेनेटरी नैपकिन मिल गया। इसके बाद वॉर्डन ने लड़कियों से इस बारे में पूछताछ की जब उन्होनें ये नहीं बताया कि पैड किसने फेंका है तो बैखलाकर उसने पीरियड्स का जानने के लिए सभी लड़कियों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। ताकि किसको वह पैड किसने फैंका जान सके। इस घटना ने सभी को शर्मसार कर दिया है। 

 कुलपति से लगाई गुहार

सैनेटरी पैड के लिए कपड़े उतरवाए जाने मामले में छात्राओं मे कुलपति से गुहार लगाई है। पीड़ित छात्राओं ने घटना की लिखित शिकायत यूनिवर्सिटी के कुलपति आरपी से की है। इन छात्राओं ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए हॉस्टल वार्डन और आउटसोर्सिंग वार्डन पर कार्रवाई की मांग की। कुलपति ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा कि तीन दिनों के अंदर जांच पूरी कर ली जाएगी और दोषी पाए जाने पर दोनों वार्डनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Girls stripped and searched after used sanitary pad found in hostel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया