युवती का कटा सिर कुएं से बरामद, दो युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 8, 2021 16:23 IST2021-02-08T16:23:29+5:302021-02-08T16:23:29+5:30

Girl's severed head recovered from well, two youth arrested | युवती का कटा सिर कुएं से बरामद, दो युवक गिरफ्तार

युवती का कटा सिर कुएं से बरामद, दो युवक गिरफ्तार

फतेहपुर (उप्र), आठ फरवरी फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र में से मिले सिर विहीन अज्ञात युवती के शव के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक कुएं से उसका कटा सिर बरामद कर इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, युवती रायबरेली जिले की रहने वाली थी और दो महीने पहले प्रेमी के साथ भागी थी।

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने बताया कि असोथर पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार को सरवल गांव के खेत से एक अज्ञात युवती का सिर विहीन शव बरामद किया था। इस सिलसिले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो करीब-करीब घटना का खुलासा हो गया है और संदिग्धों की निशानदेही पर सोमवार को सेवरामऊ गांव के पास के एक कुएं से युवती का कटा सिर बरामद कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि युवती की पहचान भी हो गयी है। वह रायबरेली जिले की रहने वाली थी और दो माह पहले अपने प्रेमी के साथ घर से भागी थी।

एसपी ने बताया कि युवती की हत्या का मुख्य आरोपी और उसका प्रेमी फिलहाल फरार है, उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

वहीं, असोथर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रणवीर बहादुर सिंह ने बताया कि शव से एक कागज के टुकड़े में लिखे दो मोबाइल फोन के नम्बर पुलिस को मिले थे, जिनकी छानबीन करने पर पुलिस दोनों हत्यारोपी युवकों तक पहुंची और घटना का खुलासा हो गया।

गौरतलब है कि शनिवार को पुलिस ने सरवल गांव की नहर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर हइया दुबे के खेत से 22-23 साल की एक युवती का सिर विहीन शव बरामद किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl's severed head recovered from well, two youth arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे