छात्रा ने जहरीले पदार्थ खाकर अपनी दी जान

By भाषा | Updated: September 21, 2021 22:43 IST2021-09-21T22:43:19+5:302021-09-21T22:43:19+5:30

Girl student gave her life by consuming poisonous substance | छात्रा ने जहरीले पदार्थ खाकर अपनी दी जान

छात्रा ने जहरीले पदार्थ खाकर अपनी दी जान

आगरा (उप्र), 21 सितंबर। आगरा में 12वीं की एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर कथित रूप से अपनी जान दे दी है।

बरहन थाने के इंसपेक्टर बहादुर सिंह ने मंगलवार को बताया कि इस थानाक्षेत्र में एक छात्रा ने सोमवार रात्रि को जहरीला पदार्थ खाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली।

पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

सिंह ने बताया कि है कि इस बात की जांच की जा रही है कि छात्रा ने किन परिस्थितियों में आकर यह कदम उठाया है। उनका कहन है कि परिजनों ने मंगलवार तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर देंगे तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl student gave her life by consuming poisonous substance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे