आगरा में युवती की गला रेतकर हत्या

By भाषा | Updated: December 21, 2020 23:25 IST2020-12-21T23:25:46+5:302020-12-21T23:25:46+5:30

Girl stabbed to death in Agra | आगरा में युवती की गला रेतकर हत्या

आगरा में युवती की गला रेतकर हत्या

आगरा (उप्र), 21 दिसंबर आगरा में सोमवार को शमसाबाद में 19 साल की युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह बड़ा गांव शमसाबाद के ग्रामीणों ने खेतों की ओर जाने के दौरान एसएस डिग्री कालेज के पास एक युवती के शव को पड़ा देखा। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पुलिस अधीक्षक देहात बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मृतका की पहचान 19 वर्षीय पूनम निवासी बड़ा गांव शमसाबाद के रूप में की।

अधिकारी ने परिजनों से पूछताछ के बाद बताया कि पूनम रविवार की रात परिवार के साथ खाना खाकर सोई थी। सुबह वह नहीं दिखी, जिसके बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। फोरेंसिक विभाग ने मौके से साक्ष्य जुटाएं हैं।

इस संबंध में थाना शमसाबाद निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि युवती की हत्या में पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl stabbed to death in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे